Chaitra Navratri Wishes in Hindi : इस चैत्र नवरात्रि 2025 मे अगर आप बधाई संदेश की खोज कर रहे है तो यह आलेख आपके लिए है, इस आलेख मे हम 51+ अधिक Navratri Wishes images देखेंगे |
Table of Contents
Chaitra Navratri Wishes in Hindi
Navratri Wishes images

जिसके शरण मे सारी दुनिया हो,
जिनके आगमन से सारी दुनिया फूल जाती है,
माता रानी की कृपया आप सभी पे रहे,
जय माता दी !




माँ दुर्गा के आगमन से
आपके जीवन समृद्धि से भर जाये
आपकी सेहत मे बरकत हो,
जीवन सदा के लिए खुशी से खिल जाए
हैप्पी नवरात्रि


happy navratri wishes
इस नवरात्रि मे माँ
आपके धंधे मे धन की प्राप्ति करे
और आपको नई लक्षों पे पहुचाए
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए 2025
इस नवरात्रि मे माँ जगदंबा
आपको और आपके परिवार को
खुशी से भरे पल दे,
इसी प्रार्थना मे के चरण मे करता हु
हैप्पी नवरात्रि 2025
सहनशीलता: “इस वाक्य का अर्थ अगर आपनी गल्तियों से सिख सकते है,
तो आप दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान बन सकते है”
जिनके नाम से आती हो ऊर्जा,
जिनके चरण स्पर्श करके सारे पाप धूल जाते है
माता शेरवाली दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन मे सुख की लहर आए
जय माता दी |
जिनकी भक्ति से होजाये सारे संकट दूर,
उनसे मिलती है ऊर्जा का सुर,
माँ दुर्गा के भक्ति मे है सारे मुसीबतों निराकरण का नूर
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक सुभकामनाए
या देवी सर्वभूतेषु शांतिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
नवरात्रि 2025 की आपको शुभकामनाए
Mata Rani Quotes in Hindi
इस नवतत्री पर
माँ लक्ष्मी आपको बरकत दे,
माँ सरस्वती आपको शिक्षा प्रदान करे,
माँ काली आपको शक्ति प्रदान करे
जय माँ जगदम्बे
Happy Chaitra Navratri 2025
इस पावन त्यवहार पे,
आपको और आपके परिवार मे,
सबको माँ दुर्गा सेहत दे
आपके दुखों के समय मे शक्ति प्रदान करे
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै
2025 चैत्र नवरात्रि की हार्दिक सुभकामनाए
इस पावन त्यवहार के अवसर पर,
माता रानी आपके जीवन मे,
सुख, समृद्धि और आनंद लाए,
नवरात्रि की आपको सह परिवार हार्दिक सुभकामनाए.
इस चैत्र नवरात्रि के पर्व पर,
आपके सभी दुखों का अंत हो,
और माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त हो,
ऐसी मत रानी के चरण पर प्रार्थना |
चैत्र नवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाए
माँ जगदंबा के कृपा से
हर कदम पे आपको सफलता मिले,
आपका जीवन समृद्ध हो जाए,
Chaitra Navratri ki Hardik shubhakanaye
जिस तरह से नवरात्रि का आगमन हो रहा है,
उसी तरह आपके जीवन मे खुशी की लहर आहे,
माँ दुर्गा के कृपया से आपको अच्छा सेहत प्रदान करे,
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए
महिषासुर सौहारक, आदिशक्ति, माँ शेरावाली
महिषासुर वर्दिनी, महागौरों, भवानी
माँ दुर्गा के पावन नवरात्रि की आपके परिवार की हार्दिक शुभकामनाए
सारे जहां की पालनहार,
दृष्ट संहारक, भाग्यविधाता
माँ जगदंबा की छाया से
आपके जीवन मे नई आशा की किरण आए,
जय माँ जगदम्बे !
अब हम इस आलेख के अंत मे आगाए है, चैत्र नवरात्रि हम यह त्यवहार बड़े धूम धाम से मानते है, इसी के साथ महिला इन 9 दिनों मे हर दिन उपवास रखती है और 9 दिन अलग अलग साड़ियाँ परिधान करती है । नवरात्रि के समय हम डांडिया का आनंद लेते है तो एक नृत्य कला है, जिसे दो डंडियों के उपयोग से कर जाता है । इस 9 दिन के समय मे हर गाव, और शहर मे बड़े मेले तथा भंडारे लगाए जाते है ।
आशा करते है की आपको है आलेख पसंद आया होगा, हम माता रानी से प्रार्थना करेंगे की आपको और आपकी फॅमिली को हमेशा सुखी और समृद्धि दे और अड़चन के काल मे आपको ताकत दे, अगर आपको यह संदेश पसंद आए तो आप फेस्बूक , व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा कीजिए ।
इसी तरह के नए सुविचार और संदेश पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को जुड़े जिससे आपको हर आर्टिकल की जानकारी सबसे पहले मिले ।
धन्यवाद !
जय माता दी !
How do you wish for 9 days of Navratri?
माँ दुर्गा ने महिषासुर के वध को मानते है, नवरात्रि मे बुराई की अछाई पर जीत हुई थी जिसमे माँ दुर्गा और महिषासुर के बीच 9 दिन के युध्द पर समाप्त हुई, जहा पर महिषासुर का अंत माँ दुर्गा शेरवाली ने किया और सारे पृथ्वी को अंधकार से बचाया।
How do you wish for Shubh Navratri 2025?
Just Say “जय माता दी”
How to get blessings in Navratri?
माँ की आरती एव सेवा करके आप नवरात्रि मे माँ का आशीर्वाद ले सकते है
How to impress Durga Maa in Navratri?
महिला इन 9 दिनों मे हर दिन उपवास रखती है
Pingback: How to Do Navratri Puja at Home: A Simple Step-by-Step Guide (2025) - Suvichar Setu
Pingback: Navratri Dress Code 2025 : The Secret Meaning Behind 9 Colours of Navratri - Suvichar Setu
Pingback: The Ultimate Parent's Guide to Vijayadashami Activities 2025 - Suvichar Setu